छत्तीसगढ़
-
8वां विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर शिविर स्थल बाबा दयाल दास मंदिर अहीर भगोला,में आयोजित हुआ
8वां विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर शिविर स्थल बाबा दयाल दास मंदिर अहीर भगोला,में आयोजित हुआ जयबीर सिंह…
Read More » -
*एडवोकेट कृष्ण कुमार शर्मा ने जीण माता मंदिर, अकोली में वॉटर कूलर भेंट कर किया पुण्य कार्य* *श्रद्धालुओं की सेवा हेतु किया गया यह कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत* जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अकोली (हरियाणा) अकोली (हरियाणा), 30 मई — शोभापुर निवासी एडवोकेट *कृष्ण कुमार शर्मा* ने हरियाणा के अकोली गाँव में स्थित पावन जीण माता मंदिर में एक वॉटर कूलर भेंट कर एक सराहनीय सामाजिक कार्य किया है। यह वॉटर कूलर मंदिर में आने वाले भक्तों एवं श्रद्धालुओं को शीतल जल प्रदान करने के उद्देश्य से लगाया गया है। गर्मी के मौसम में यह सुविधा मंदिर में आने वाले लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए एडवोकेट शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया। *रामपाल भगत* , जीण माता मंदिर अकोली के सेवक ने इस अवसर पर एडवोकेट कृष्ण कुमार शर्मा को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके इस नैक कार्य के लिए हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और दूसरों को भी जनसेवा के लिए प्रेरित करते हैं। *एडवोकेट कृष्ण कुमार शर्मा* ने कहा कि यह सेवा उन्होंने माता रानी की कृपा से की है और भविष्य में भी समाज हित में कार्य करते रहने की उनकी इच्छा है।
Read More » -